नई दिल्ली (आईएएनएस)। उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से रविवार को 34 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि 12 के समय में फेरबदल किया गया है। अधिकारी के मुताबिक, रविवार को सिर्फ एक रेलगाड़ी नई दिल्ली-राजेंद्रनगर राजधानी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (डायल) के अधिकारी के मुताबिक, एक अंतर्राष्ट्रीय और दो घरेलू उड़ानों की रवानगी में देरी हुई है।