गोवा की 40 में से 37 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हैं : भाजपा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गोवा की 40 में से 37 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हैं : भाजपा(फोटो साभार: गूगल)।

पणजी (भाषा)। भाजपा ने रविवार को कहा कि वह इस साल गोवा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 40 सीटों में से 37 पर लड़ने के लिए तैयार है। भाजपा के प्रदेश महासचिव सदानंद तनावडे ने यहां कहा, ‘‘हमने 35 विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैलियां की हैं। अभी हम बगैर किसी गठबंधन के अपने ही दम पर 37 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।'' सत्ताधारी पार्टी अभी उम्मीदवारों का चयन कर रही है।

सरकार से समर्थन नहीं लिया वापस

आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर के गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) से महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के गठबंधन के बारे में मीडिया में आ रही खबरों पर तनावडे ने कहा कि एमजीपी ने अब तक भाजपा की अगुवाई वाली गोवा सरकार से समर्थन वापस नहीं लिया है। एमजीपी नेताओं ने पिछले महीने खुले तौर पर मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की आलोचना की थी, जिसके बाद एमजीपी के दो मंत्रियों को गोवा कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया था और गठबंधन साझेदारों के रिश्तों में खटास आ गई थी।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.