बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से 5 की मैात
गाँव कनेक्शन 7 Nov 2016 12:19 PM GMT

समस्तीपुर (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर जिले के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिला सहित पांच लागों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेलमंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के रामभद्रपुर स्टेशन के पास स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई जिसमें तीन महिलाएं और दो बच्चे हैं। ये सभी लोग छठ पूजा कर लौट रहे थे।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए़ क़े रजक ने बताया कि घटना के बाद दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बधित है। इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
Next Story
More Stories