50 लाख गन्ना किसानों को राहत, यूपी सरकार ने बढ़ाया समर्थन मूल्य

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
50 लाख गन्ना किसानों को राहत, यूपी सरकार ने बढ़ाया समर्थन मूल्ययूपी में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब नया रेट रेट 305 और 315 रुपये प्रति कुंतल होगा।

लखनऊ। प्रदेश के करीब दो करोड़ किसानों के लिए शुक्रवार को हुई यूपी कैबिनेट की मीटिंग में बड़ी खबर सामने आई। राज्य के 50 लाख गन्ना किसानों को राहत देते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य को 25 रुपये बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद में समर्थन मूल्य 305 और 315 रुपये प्रति क्विंटल होगा। इसके अलावा 50 से अधिक फैसले यूपी कैबिनेट की मीटिंग में किये गये। उत्तर प्रदेश में 50 लाख गन्ना किसान परिवार हैं, जिनसे करीब दो करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। प्रदेश की 265 से लेकर 268 सीटों पर गन्ना किसान असर रखते हैं। अभी 280 से लेकर 290 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को भुगतान किया जा रहा है। मगर 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब ये रेट 305 और 315 रुपये हो जाएंगे।

एक बार में एकमुश्त भुगतान

प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लोक भवन में कैबिनेट की मीटिंग की। मीटिंग में कई बड़ी घोषणाएं की गईं। विधानसभा चुनाव की आहट के बीच राज्य सरकार अब वोटरों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों को रिझाने की मुहिम में जुट गई है। गन्ना किसानों को खुश करने के लिए सरकार चालू पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। पहले जो भुगतान दो बार में होता था, अब एक मुश्त भुगतान कराया जाएगा।

गाँवों में 170 मेडिकल मोबाइल यूनिट

वहीं एसजीपीजीआई को 70 करोड़ करोड़ रुपए देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। साथ ही 170 मेडिेकल मोबाइल यूनिट शुरू की जा रही हैं, जो गांव-गांव जाकर इलाज करेंगी। इसके अलावा लेखपालों को लैपटॉप देने सहित 49 फैसलों पर मुहर लगाई गई। नई तहसीलें बनेंगी।

किसानों और गरीबों की मदद करनी चाहिए

इस दौरान सीएम अखिईलेश ने कहा कि केंद्र को किसानों और गरीबों की मदद करनी चा‌हिए, वर्ना देश की अर्थव्यवस्था पिछड़ जाएगी। विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में जाने का एलान कर चुके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वेर डायल 100, लखनऊ मेट्रो जैसे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के बाद बिजली परियोजनाओं को रफ्तार देने की मुहिम में भी जुटे हैं।

कुछ अन्य घोषणाएं

  • झांसी में गुरसराय-कोटरा मार्ग का चौड़ीकरण होगा।
  • मैनपुरी में इटावा-मैनपुरी-कुरावली मार्ग फोर लेन।
  • अलीगढ़ में पलवल-टप्पल मार्ग फोर लेन।
  • झांसी में नए राख बांध के लिए भूमि अधिग्रहण।
  • वृंदावन को प्रथम श्रेणी की नगर पालिका बनाई।
  • 170 नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट परियोजना संचालन।
  • कानपुर में 220 केवी फूलबाग केंद्र की भूमि।
  • राज्य संपति विभाग में नई लग्ज़री कारें खरीदेंगे।
  • प्रदेश भर में पांटून पुलों से पथकर वसूली बंद होगी।
  • त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों के मानदेय में वृद्धि।
  • मिट्टी से बनने वाले बर्तनों को वैट मुक्त रखेंगे।
  • देवरिया में बरियारपुर को नगर पंचायत बनाया।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.