इस्लामाबाद (भाषा)। पाकिस्तानी प्रांत सिंध के सहवान में लाल शाहबाज कलंदर सूफी दरगाह पर आईएसआईएस के आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट के एक दिन बाद देशभर में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आज कम से कम 42 आतंकवादी मारे गए।
इस आत्मघाती हमले में 80 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 250 लोग घायल हो गए थे।अर्धसैनिक बल सिंध रेंजर्स ने आज बताया कि दक्षिणी प्रांत में रातभर चले उनके अभियानों में 18 आतंकवादी मारे मारे गए।
रेंजर्स के अनुसार सिंध के काठोर के निकट राजमार्ग पर अर्द्धसैन्य बलों के एक काफिले पर सात आतंकवादियों ने हमला किया जिसके बाद हुई मुठभेड में वे मारे गए। काफिला बचाव अभियान में भाग लेने के बाद सहवान कस्बे से लौट रहा था। इस दौरान एक जवान भी घायल हो गया।
रेंजर्स के अनुसार कराची के मांघोपीर इलाके में एक छापेमारी में 11 अन्य आतंकवादी मारे गए।इसके अलावा पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस ने कहा कि उन्होंने अशांत प्रांत में 11 चरमपंथियों को मार गिराया। खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के पेशावर में तीन, ओरकजई में चार और बानू इलाके में चार आतंकवादी मारे गए।
अधिकारियों के अनुसार आतंकवादियों के पास से हथियार और हथगोले बरामद किए गए।