समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी के घर चोरी, नोबेल सर्टिफिकेट और रेप्लिका भी ले गए चोर

New Delhi

नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर में चोरी का मामला सामने आया है चोर घर से दूसरे सामान के साथ नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका भी चुरा ले गए।

चोरी बीती रात अकलनंदा अपार्टमेंट स्थित कैलाश सत्यार्थी के घर पर हुई। घर का ताला तोड़कर गहने और दूसरा महंगा सामान भी चोरी हो गया। दरअसल, कैलाश किसी प्रोग्राम में हिस्सा लेने लैटिन अमेरिका के बोगोटा गए थे।

समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी बच्चों की शिक्षा और उनके अधिकारों से जुड़ें मुद्दों पर काम करते रहे हैं। उन्होंने अपनी संस्था बचपन बचाओ आंदोलन के जरिए इस दिशा में काफी काम किए हैं। 2014 में उन्हें शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Recent Posts



More Posts

popular Posts