Gaon Connection Logo

पाकिस्तान : फांसी के 86 साल बाद भगत सिंह को बेगुनाह साबित करने कोर्ट पहुंचा था वकील

pakistan

शहीदी दिवस पर पढ़िए पाकिस्तान का एक क़िस्सा.. जब भगत सिंह की शहादत के इतने साल बाद कोई उन्हें बेगुनाह साबित कराने के लिए कोर्ट पहुंचा था, 

लाहौर। एक अंग्रेज पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को फांसी पर लटकाने के 86 साल बाद उन्हें बेगुनाह साबित करने के लिए एक पाकिस्तानी वकील लाहौर उच्च न्यायालय में कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। वकील इम्तियाज राशिद कुरैशी ने मंगलवार अर्जी देकर याचिका पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया।

लाहौर हाई कोर्ट के बड़ी बेंच की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं

लाहौर हाई कोर्ट की बेंच ने फरवरी में चीफ जस्टिस से आग्रह किया था कुरैशी की याचिका पर सुनवाई के लिए बड़ी बेंच का गठन किया जाए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कुरैशी लाहौर में भगत सिंह ममोरियल फाउंडेशन चलाते हैं। याचिका में कुरैशी ने कहा था कि भगत सिंह एक स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने बंटवारे से पहले के हिंदुस्तान की आजादी के लिए संघर्ष किया था।

बहुत सारे पाकिस्तानी भगत सिंह को हीरो मानते हैं

बहुत सारे पाकिस्तानी खासकर पंजाबी बोलने वाले लाहौर के लोग भगत सिंह को हीरो मानते हैं। कुरैशी ने कहा कि भगत सिंह का आज भी भारतीय उप महाद्वीप में न केवल सिखों बल्कि मुसलमानों में भी सम्मान किया जाता है। यहां तक कि पाकिस्तान के पिता मोहम्मद अली जिन्ना ने भी दो बार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय महत्व का विषय है।’’

ये भी पढ़ें- भगत सिंह का लेख –   मैं नास्तिक क्यों हूं ‍?

23 साल की उम्र में अंग्रेज़ों ने भगत को दी थी फांसी

याचिका में अदालत से फिर से विचार करने के सिद्धांतों का पालन करते हुए भगत सिंह की सजा रद्द करने और सरकार को उन्हें राजकीय सम्मान देने का आदेश देने की मांग की गयी है। भगत सिंह को 23 साल की उम्र में ब्रिटिश शासकों ने 23 मार्च 1931 को फांसी पर चढ़ा दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने ब्रिटेन की औपनिवेशिक सरकार के खिलाफ साजिश रची थी। इस सिलसिले में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू पर ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन पी सैंडर्स की कथित तौर पर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें:- कहीं खतरनाक गेम तो नहीं बन रहे बच्चों की मौत की वजह

भगत सिंह की मूर्ति लगाने की भी उठी है मांग

कुरैशी ने कहा, ‘‘भगत सिंह मामले पर जल्द सुनवाई के लिए मैंने लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। मैंने रजिस्ट्रार से आग्रह किया कि मामले की सुनवाई की तारीख तय करें और उम्मीद है कि इस महीने मामले पर सुनवाई होगी।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पत्र लिखकर शादमन चौक (लाहौर के मुख्य हिस्से) पर भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग की गई है जहां उन्हें उनके दो साथियों के साथ फांसी पर लटकाया गया था।

नोट- ये ख़बर मूल रुप से 2017 में प्रकाशित की गई थी

ये भी पढ़ें:- सरकारी रिपोर्ट : किसान की आमदनी 4923 , खर्चा 6230 रुपए

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...