Gaon Connection Logo

आखिर कैसे 900 सिक्के खा गया ये कछुआ?

थाइलैंड

थाइलैंड। थाइलैंड में एक कछुए के पेट से 900 सिक्के निकाले हैं। पशु चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर एक ग्रीन सी टर्टल के पेट से 900 से अधिक सिक्के निकाले हैं। इतनी संख्या में सिक्के निगलने के बाद बैंकॉक के पूर्वी इलाके के एक संरक्षण केंद्र में रखे गए इस कछुए का नाम ही ‘बैंक’ पड़ गया था। दरअसल इस कछुए ने वो सिक्के निगल लिये थे जो लोगों ने अपनी अच्छी किस्मत के लिए पानी में फेंके थे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

डॉक्टरों का कहना है कि सिक्कों का भार इतना बढ़ गया था कि कछुए के खोल का निचला हिस्सा फटने लगा था और उसे तैरने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों ने कछुए को बचाने के लिए सात घंटे लंबा ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन के लिए लोगों से धन इकट्ठा किया गया था।

पशु चिकित्सक नांत्रिका चान्सू कहती है, ”जब मुझे ‘बैंक’ की हालत के बारे में पता चला तो मुझे लोगों पर गुस्सा आया। लोगों ने जानबूझ कर ऐसा किया ये तो पता नहीं, लेकिन इससे कछुए को ही नुकसान पहुंचा है।

ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की टीम में शामिल पाशाकोर्न ब्रिक्सावन ने बताया, ”नतीजे संतोषजनक हैं। अब ये ‘बैंक’ (कछुआ) पर है कि वो कितने समय में पूरी तरह से स्वस्थ हो सकती है। ये एक बड़ा ऑपरेशन था और उसे ठीक होने में कुछ वक्त तो लगेगा।” थाईलैंड में कई लोगों का मानना है कि कछुए पर सिक्के फेंकने से लोगों की आयु लंबी होती है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...