दंगल’ का असर, हरियाणा के अखाड़ों को मिलेंगे 100 रेसलिंग मैट  

Shefali SrivastavaShefali Srivastava   2 Jan 2017 6:19 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दंगल’ का असर, हरियाणा के अखाड़ों को मिलेंगे 100 रेसलिंग मैट  हरियाणा सरकार का फैसला, प्रशिक्षण के लिए 100 रेसलिंग मैट दिए जाएंगे

चंडीगढ़ (आईएएनएस)। अभिनेता आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म दंगल ने न केवल बॉक्स-ऑफिस पर बल्कि हरियाणा सरकार पर भी अपनी छाप छोड़ी है। इस फिल्म का प्रभाव कुछ ऐसा हुआ है कि हरियाणा सरकार ने कहा कि राज्य के अखाड़ों में पहलवानों के प्रशिक्षण के लिए 100 रेसलिंग मैट दिए जाएंगे।
'दंगल' फिल्म में हरियाणा के दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन को दर्शाया गया है, जिसमें वह अपनी पत्नी और गाँव के खिलाफ जाकर अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को कुश्ती का प्रशिक्षण देते हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गीता फोगाट, बबीता फोगाट और महावीर फोगाट से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।
खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार ने एक समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव करेंगे। इस समिति के जरिए राज्य के बेहतरीन खिलाड़ियों को रोजगार देने की प्रक्रिया को कारगर बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति की सिफारिशों के आधार पर खिलाड़ियों के लिए एक नई नीति भी बनाई जाएगी।
गीता और बबीता हरियाणा में चरखी दादरी जिले के बलाई गाँव की रहने वाली हैं।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.