इलाहाबाद के स्वराज भवन में इंदिरा गांधी की जन्मशती पर फोटो प्रदर्शनी, उद्घाटन करेंगी सोनिया गांधी

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   19 Nov 2016 11:21 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
इलाहाबाद के स्वराज भवन में इंदिरा गांधी की जन्मशती पर फोटो प्रदर्शनी, उद्घाटन करेंगी सोनिया गांधीएक पुरानी फोटो में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उनकी बेटी प्रियंका गांधी।

इलाहाबाद (भाषा)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मशती के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी उद्घाटन करने के लिए बेटी प्रियंका गांधी और कई शीर्ष पार्टी नेताओं के साथ सोमवार (21 नवंबर) को इलाहाबाद आएंगी।

सोनिया और प्रियंका फोटो प्रदर्शनी ‘इंदिरा: साहस का जीवन’ का उद्घाटन करने के लिए 21 नवंबर को नेहरु-गांधी परिवार के पैतृक शहर में होंगी। यह प्रदर्शनी दिवंगत प्रधानमंत्री के जीवन और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान की झलक दिखाएगी।
किशोर वार्ष्णेय प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस

वार्ष्णेय ने कहा कि ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनकी दादी की स्मृति में होने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं लेकिन हमें इसकी आधिकारिक पुष्टि प्राप्त नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि फोटो प्रदर्शनी ऐतिहासिक स्वराज भवन में लगेगी जो अगले साल पांच जनवरी तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस भवन में 19 नवंबर, 1917 को इंदिरा गांधी का जन्म हुआ था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सोनिया और प्रियंका के अलावा वरिष्ठ पार्टी नेता शीला दीक्षित, राजबब्बर और राजीव शुक्ला भी इस मौके पर मौजूद होंगे।''

उनके अनुसार राष्ट्र के प्रति इंदिरा गांधी के योगदान के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए इलाहाबाद के बाद देश के अन्य स्थानों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।



Sonia Gandhi Priyanka gandhi ALLAHABAD photo exhibition of Indira Gandhi birth centenary Indira: A Life of Courage Swaraj Bhavan Uttar Pradesh Congress spokesman Kishore Varshney 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.