आंध्र प्रदेश विधायक भूमा नागी रेड‍्डी का कार्डियक अरेस्ट से निधन

AMARAVATI

अमरावती। आंध्र प्रदेश के नांदयाल से विधायक भूमा नागी रेड‍्डी (53 वर्ष) का रविवार को दिल का दौरा ( कार्डियक अरेस्ट) से निधन हो गया है। विधायक भूमा नागी रेड‍्डी की दो पुत्रियां हैं, जिनमें से एक अखिला प्रिया खुद विधायक हैं। विधायक भूमा रेड‍्डी का एक बेटा है। भूमा अपने पैतृक आवास अल्लागड‍्डा (कूरनूल जिला) में आज सुबह जब अखबार पढ़ रहे थे उस वक्त उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, उनके साथ उनके एक करीबी रिश्तेदार व विधायक एसवी मोहन रेड्डी भी साथ थे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

Recent Posts



More Posts

popular Posts