अमेजन भारत का सबसे आकर्षक इंटरनेट ब्रांड: अध्ययन
गाँव कनेक्शन 5 Nov 2016 3:08 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। ऑनलाइन खुदरा बिक्री करने वाली अमेरिकी कंपनी अमेजन को भारत का सबसे आकर्षक इंटरनेट ब्रांड बताया गया है। इस मामले में उसने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी फ्लिपकार्ट, स्नैपडील समेत सर्च इंजन कंपनी गूगल को भी पीछे छोड़ दिया। यह जानकारी ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी के ‘भारत के सर्वाधिक आकर्षक ब्रांड-2016' अध्ययन में सामने आयी हैं।
अध्ययन के अनुसार तीन साल में पहली बार अमेजन को सर्वाधिक आकर्षक इंटरनेट ब्रांड घोषित किया गया है। संपूर्ण आधारों पर मिलाकर उसे इस सूची में 96वां स्थान मिला है। गूगल 102 की रैंकिंग के साथ भारत में दूसरा सबसे बड़ा आकर्षक इंटरनेट ब्रांड बनकर उभरा है। यह अध्ययन 16 शहरों में प्राथमिक तौर पर करीब 3,000 उपभोक्ताओं पर किये गये अध्ययन पर आधारित है।
इंटरनेट श्रेणी में फिलिपकार्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इसमें यह 221वें स्थान से उछलकर 125वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि स्नैपडील इसमें 63स्थान बढ़कर 302वं स्थान पहुंच गया।
Google amazon flipkart
More Stories