नमामि गंगे कार्यक्रम में साथ देना आया कॉर्पोरेट जगत    

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नमामि गंगे कार्यक्रम में साथ देना आया कॉर्पोरेट जगत    गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाने की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘ नमामि गंगे’’ ।

नई दिल्ली (भाषा)। गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाने की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘ नमामि गंगे'' को सफल बनाने के लिए कार्पोरेट जगत ने सहयोग देने की इच्छा जाहिर की है। विभिन्न कंपनियों ने कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत इसमें सहयोग देने की बात कही है।

नमामि गंगे कार्यक्रम में कॉर्पोरेट जगत की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम तथा कार्पोरेट जगत की विभिन्न जानी-मानी कंपनियों ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

जल संसाधन मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों से जुडे प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत गंगा बेसिन के सभी पांच राज्यों में चलाई जा रही नमामि गंगे गतिविधियों में योगदान करने के प्रति अपनी इच्छा जाहिर की।

कोल इंडिया लिमिटेड के एक प्रतिनिधि ने कहा कि, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के अंतर्गत उसने पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले फूलों से खाद बनाने की दिशा में एक प्रणाली विकसित की है।

गेल और भेल ने भी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को इस कार्यशाला के दौरान साझा किया और यह विश्वास जताया गया कि उनके द्वारा किए जा रहे ये प्रयास नमामि गंगे कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में उपयोगी साबित होंगे।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक यू पी सिंह ने गंगा संरक्षण के विभिन्न पक्षों की ओर से चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जिसमें जलमल शोधन संयंत्र, जैव विविधता और जन भागीदारी जैसे विषय शामिल हैं।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.