भारत ने दी इजराइल के साथ मिसाइल सौदे की मंजूरी, 17000 करोड़ करेगा निवेश
गाँव कनेक्शन 25 Feb 2017 10:34 AM GMT

नई दिल्ली। भारत की सैन्य बल को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए मोदी सरकार ने इजरायल के साथ संयुक्त रूप से (एमआरएसएएम) मिसाइल को विकसित करने के लिए 17,000 करोड़ रुपये की संधि पर मंज़ूरी दे दी है। यह माध्यम श्रेणी मिसाइल सतह से हवा में 70 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री ने सौदे की मंज़ूरी बुधवार को सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक में प्रदान की। प्रधानमंत्री ने इस सौदे की मंज़ूरी इजराइल की संभावित यात्रा से पहले ही दे दी। इस वर्ष दोनों देशों की कूटनीतिक संबंध स्थापना की 25वीं वर्षगाँठ है। बहरहाल, ये परियोजना रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और इजरायली एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री (आईएआई) के अंतर्गत रहेगी।
Next Story
More Stories