नोटबंदी का विरोध वही लोग कर रहे जिनके पास अकूत काला धन: रिजिजू 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नोटबंदी का विरोध वही लोग कर रहे जिनके पास अकूत काला धन: रिजिजू केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू।

जौनपुर (भाषा)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को कहा कि नोटबंदी के फैसले का वही लोग विरोध कर रहे हैं जिनके पास अकूत काला धन है।

रिजिजू ने यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से भ्रष्टाचार और काला धन समाप्त करने के लिए नोटबंदी का फैसला किया है। देश की जनता प्रधानमंत्री के इस निर्णय से संतुष्ट दिखायी दे रही है।'' उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में आज भी सात से अधिक राष्ट्र विरोधी संगठन कार्य कर रहे हैं। नोटबंदी के फैसले से जाली नोट के कारोबारियों और आतंकियों को धन मिलने में बाधा आएगी।

रिजिजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य दल देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने सबको लाइन में खड़ा कर दिया है। मगर उन्हें शायद यह नहीं मालूम कि प्रधानमंत्री ने आठ नवंबर को ही देशवासियों से अपील की थी कि इस निर्णय से कुछ समय परेशानी होगी लेकिन बाद में इसके बहुत फायदे होंगे।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.