पुलिस सप्ताह: आईपीएस ने आईएएस को सात विकेट से हराया

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पुलिस सप्ताह: आईपीएस ने आईएएस को सात विकेट से हरायामैच जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ विजयी खिलाड़ी।

लखनऊ। रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम का नजारा बदला हुआ था। जहां पर हाथों में बल्ला और गेंद लिए ब्यूरोक्रेट और पुलिस अधिकारी क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखाते दिखे। पुलिस सप्ताह-2016 के आयोजन में आईपीएस और आईएएस के बीच क्रिकेट टीम के मध्य 20-20 क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें आईपीएस की टीम ने आईएएस को सात विकेट से हरा दिया।

आईपीएस टीम ने 14वें ओवर में मैच जीता

आईपीएस टीम के कप्तान भानु भाष्कर और आईएएस टीम के कप्तान अनुराग यादव रहे। इस टीम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी आईएएस टीम और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन बनाकर बनाए। वहीं, दूसरी पारी में आईपीएस टीम ने 13.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 120 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। आईएएस एकादश की तरफ से बेस्ट बैट्समैन अनुराग यादव, बेस्ट बालर, जोगेन्द्र एवं बेस्ट फील्डर रविन्दर कुमार को चुना गया। वहीं आईपीएस एकादश के बेस्ट बैट्समैन संजीव सुमन, बेस्ट बालर भानु भाष्कर एवं बेस्ट फील्डर अमित पाठक, आलराउण्डर संजीव त्यागी और मैन आफ द मैच संजीव सुमन आईपीएस को घोषित किया गया। रनर टीम को रनर शील्ड एवं विजयी टीम को विजेता शील्ड डीजीपी जावीद अहमद व उनकी धर्मपत्नी नगीन अहमद एवं पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. होमगार्डस वीके गुप्ता की धर्मपत्नी मोनिका गुप्ता ने दिया।

आईपीएस टीम की तरफ से इन लोगों ने खेला मैच

  1. राजीव सब्बरवाल, पुलिस महानिदेशक, एनसीबी
  2. एसके माथुर, एडीजी, पावर कारपोरेशन, लखनऊ
  3. भानुभास्कर, पुलिस महानिरीक्षक, सीबीआई
  4. नवीन अरोडा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, आईटीबीपी
  5. आकाश कुल्हारी, एसएसपी, कानपुरनगर
  6. नितिन तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी
  7. अमित पाठक, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ
  8. पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर
  9. संजीव त्यागी, पुलिस अधीक्षक, कोआपरेटिव सेल
  10. अभिषेक यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद
  11. शैलेश कुमार पाण्डे, पुलिस अधीक्षक, बस्ती
  12. संजीव सुमन सहायक पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
  13. श्लोक कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक, आगरा
  14. प्रशांत वर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक, वाराणसी

आईएसएस टीम की ओर से यह रहे खिलाड़ी

  1. सुधीर बोबडे
  2. पार्थसारथी सेन शर्मा
  3. राज कमल यादव
  4. जोगेन्दर सिंह
  5. अनिल कुमार
  6. अनुराग यादव
  7. एसके तिवारी
  8. विजय किरन आनन्द
  9. रविन्दर
  10. गुरंग
  11. अविनाश
  12. दीपक मीना
  13. जेबी सिंह

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.