लखनऊ। नेशनल इंस्वेटीगेटिव एजेंसी और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को आगरा के एतमादउदौला थाना क्षेत्र से एक बांग्लादेशी महिला को एक-एक हजार के पुराने जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत में अवैध रूप से रह रही फातिम उर्म लीची नामक इस महिला के पास से पीएनबी बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और सिमकार्ड भी बरामद किया गया है। बांग्लादेश के जिला चपाई नवाबगंज की रहने वाली इस महिला की लंबे समय से एनआईए और एटीएम की तलाश थी। पिछले साल भी नकली नोट मामले में इस महिला की संलिप्तता मिली थी। 18 जनवरी 2016 को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालिया चौक पर आठ लाख रुपए के नकली नोटों के साथ इसे गिरफ्तार किया गया था लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई थी। उसके बाद से एनआई की रडार पर यह थी। पुलिस महानिरीक्षक एटीएस असीम अरुण ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह महिला आगरा थाना एतमादउदौला क्षेत्र के सुशील नगर मस्जिद वाली गली में रहती थी। इसकी गिरफ्तारी में एटीएस यूपी आगरा टीम के निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई।