Gaon Connection Logo

चीन ने ‘महान दीवार’ पर लगाये अत्याधुनिक कैमरे

china

बीजिंग (भाषा)। चीन ने ऐतिहासिक महान दीवार (ग्रेट वाल) पर बढ़ती तोड़फोड़ की घटनाओं के मद्देनजर 300 से अधिक अत्याधुनिक कैमरे लगाएं हैं।

‘चाइना रेडियो इंटरनेशनल’ के अनुसार इस समस्या से निपटने के लिए दो प्रमुख कदम उठाए गए हैं, जिनमें से एक कैमरे लगाना भी शामिल है। इसके अलावा गश्त टीमों को भी तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें : मच्छरों से महाभारत : डेंगू, मलेरिया और जेई फैलाने वाले मच्छरों के खिलाफ गांव कनेक्शन फाउंडेशन की मुहिम

उसने कहा कि हाल ही में यह पाया गया कि ग्रेट वाल पर अंग्रेजी और कोरियाई भाषा के शब्द लिख दिए गए, जिससे लोगों में गुस्सा है। वैसे, इस महान दीवार के साथ ऐसा होना कोई नई बात नहीं है। एनबीए खिलाड़ी बॉबी ब्राउन को उस वक्त काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा था जब अक्टूबर, 2016 में ग्रेट वाल पर उनका नाम और नंबर लिख दिया गया था।

ये भी पढ़ें : सर्वे : 45 % ग्रामीण महिलाएं बनना चाहती हैं टीचर तो 14 % डॉक्टर, लेकिन रास्ते में हैं ये मुश्किलें भी

More Posts