प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, प्रवासी भारतीयों का देश की अर्थव्यवस्था में है अमूल्य योगदान 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   8 Jan 2017 3:28 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, प्रवासी भारतीयों का देश की अर्थव्यवस्था में है अमूल्य योगदान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

बेंगलुरू (आईएएनएस)| बेंगलुरू में 14वां प्रवासी भारतीय दिवस के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने देश की अर्थव्यवस्था में अमूल्य योगदान दिया है, हम प्रतिभा पलायन को प्रतिभा वापसी में बदलना चाहते हैं।

नोटबंदी का विरोध करने वाले लोग कालेधन के राजनीतिक पुजारी :मोदी

नोटबंदी का विरोध करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सरकार के कदम को ‘जनविरोधी' बता रहे लोग उस भ्रष्टाचार और कालेधन के ‘राजनीतिक पुजारी' हैं जो अर्थव्यवस्था, राजव्यवस्था और समाज को खोखला बना रहे हैं।

मोदी ने यहां 14वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि कालेधन के कुछ राजनीतिक पुजारी हमारे प्रयासों को जनविरोधी कह रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि सरकार ने कालेधन और भ्रष्टाचार से लड़ने की बड़ी जिम्मेदारी ली है। कालेधन और भ्रष्टाचार ने हमारी राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, समाज और प्रशासन को धीरे-धीरे खोखला बना दिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘आपने देखा होगा और सुना होगा कि हमने कालेधन के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी है। कालाधन और भ्रष्टाचार हमारी राजव्यवस्था, समाज और प्रशासन को धीरे-धीरे खोखला कर रहे हैं।'' इस बार इस तीन दिवसीय आयोजन को अब तक का सबसे विशाल आयोजन कहा जा रहा है।

भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ सरकार के कदमों का समर्थन करने के लिए मोदी ने भारतीय मूल के लोगों का शुक्रिया अदा किया। देश के विकास में भारतवंशी समुदाय की भूमिका पर रोशनी डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने करीब 69 अरब डॉलर का निवेश करके भारतीय अर्थव्यवस्था में ‘अमूल्य योगदान' दिया है।

मेरे लिए एफडीआई की दो परिभाषाएं हैं, एक है फॉरिन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट’ (विदेशी प्रत्यक्ष निवेश) और दूसरी है ‘फर्स्ट डवलप इंडिया’ (पहले भारत का विकास)। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 21वीं सदी भारत की है।
नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री

समारोह के मुख्य अतिथि पुर्तगाल के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा थे। समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जल्द ‘प्रवासी कौशल विकास योजना' शुरू करेंगे। यह योजना उन भारतीय युवाओं के लिए होगी जो विदेशों में काम करना चाहते हैं। विदेशों में बसे भारतीयों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, सुषमा स्वराज सक्रिय रही हैं और विदेशों में बसे भारतीयों के संकटों को दूर करने में उन्होंने तत्परता दिखाई है।

हम ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलना चाहते हैं : मोदी

भारत से प्रतिभा पलायन के पुराने चलन का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हम ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलना चाहते हैं।'' मोदी ने कहा कि विदेशों में रोजगार चाहने वाले भारतीय युवाओं के लिए सरकार जल्द एक कौशल विकास कार्यक्रम ‘प्रवासी कौशल विकास योजना' शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि विदेशों में आर्थिक अवसरों का लाभ उठाना चाहने वाले कर्मियों के लिए सरकार का प्रयास अधिकतम सुविधा प्रदान करने और कम से कम असुविधा होने देने का है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतवंशी समुदाय सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्कृति, मूल्यों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने कहा कि विदेशों में सभी भारतीयों की सुरक्षा और कल्याण उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ देश की साझेदारी को मजबूत करने के भारतवंशी समुदाय के प्रयासों का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हम पासपोर्ट का रंग नहीं देखते खून का रिश्ता देखते हैं।''

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के अंतिम दिन नौ जनवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगे।

कल युवा पीबीडी समारोह में सूरीनाम के उपराष्ट्रपति माइकल अश्विन सत्येंद्र अधीन (36 वर्ष) विशिष्ट अतिथि थे। राज्य सरकार ने समारोह के सुगम आयोजन के लिए सुरक्षा और यातायात के पर्याप्त बंदोबस्त किये हैं।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.