Gaon Connection Logo

प्रश्न-पत्र लीक होने की वजह से मध्य प्रदेश में 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं रद्द  

madhya pradesh

भोपाल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कक्षा नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं दोबारा कराई जाएंगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने गुरुवार रात जारी एक बयान में दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द किए जाने की जानकारी दी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लोक शिक्षण के आयुक्त नीरज दुबे ने एक बयान में बताया कि सतना जिले के अमरपाटन से वॉट्सएप पर कक्षा नौवीं और 11वीं के कुछ विषयों के प्रश्न-पत्र लीक होने की शिकायतें मिली थीं। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर इन कक्षाओं की अब तक हुई सभी परीक्षाएं और आगे होने वाली सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। परीक्षाओं की अगली तिथि बाद में जारी की जाएगी।

राज्य में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं चल रही थीं। नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा नहीं होतीं, लेकिन एक समान प्रश्न-पत्रों के जरिये ये परीक्षाएं प्रदेशव्यापी कराई जाती हैं।

More Posts

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैने को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका (कोस्टा रिका, इक्वाडोर, कोलंबिया),...