भोपाल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधवा महिलाओं को अब ‘कल्याणी’ के नाम से संबोधित किया जाएगा।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की देर शाम एक निजी न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “अब प्रदेश के सरकारी कामकाज में विधवा महिलाओं को कल्याणी के नाम से संबोधित किया जाएगा।”
गौरतलब है कि राज्य की महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने ‘विधवा’ शब्द को चलन से समाप्त करने की मांग उठाई थी।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुधवार सुबह विधानसभा में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने महिलाओं के सशक्तिकरण और सकारात्मक छवि के लिए समाज से ‘विधवा’ शब्द के चलन को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया था।
इस पहल पर अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री चौहान का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार फिर महिलाओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सम्मान के भाव को व्यक्त किया है। उनका यह कदम महिलाओं की समाज में समान भागीदारी और सशक्तिकरण में सहायक होगा।