बहराइच। जनपद बहराइच में आज बहराइच सदर से बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा जैसवाल के विजय की खबर मिलते ही समर्थकों ने अलग-अलग तरीकों से जश्न मनाया। कहीं मिठाई खिलाई गई तो नारे भी लगे। वहीं अग्रसेन चौक पर बीजेपी समर्थकों ने बीच रोड पर साइकिल जला कर मनाया जीत का जश्न मनाया और हर-हर मोदी और अखिलेश तेरी साइकिल पंचर हो गई के नारे लगाए।
बहराइच जनपद की 7 विधानसभा सीटों में 6 पर भाजपा चुनाव जीती 1 पर सपा का कब्ज़ा, बलहा से भाजपा के अक्षयबरलाल गोंड जीते, बसपा की किरन भारती चुनाव हारीं, नानपारा से भाजपा की माधुरी वर्मा चुनाव जीतीं कांग्रेस के वारिस अली चुनाव हारे, महसी से भाजपा के सुरेश्वर सिंह चुनाव जीते कांग्रेस के अली अकबर चुनाव हारे, पयागपुर से भाजपा के सुभाष त्रिपाठी चुनाव जीते सपा के मुकेश श्रीवास्तव चुनाव हारे, कैसरगंज मुकुट बिहारी वर्मा चुनाव जीते सपा के रामतेज यादव चुनाव हारे, बहराइच सदर से भाजपा प्रत्यासी अनुपमा जायसवाल चुनाव जीतीं पूर्व सांसद रुआब साइदा चुनाव हारीं, मटेरा से सपा के यासर साह चुनाव जीते भाजपा के अरुनवीर सिंह हारे।