पाकिस्तान में सूफी नूरानी की दरगाह पर विस्फोट, 40 से ज्यादा की मौत
गाँव कनेक्शन 13 Nov 2016 9:21 AM GMT

क्वेटा (आईएएनएस)| पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सूफी शाह नूरानी की दरगाह में शनिवार को हुए विस्फोट में 43 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गए। यह विस्फोट बलूचिस्तान के लासबेला जिले में शाह नूरानी की दरगाह पर हुआ।
जिस यह विस्फोट हुआ, उस वक्त दरगाह में 'धमाल' (एक प्रकार का नृत्य) चल रहा था।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह हमला धर्म से विमुख लोगों को निशाना बनाकर किया गया है। मृतक की पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है।
बलूचिस्तान प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अनवर उल-हक काकर ने कहा कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी हैं।
काकर ने कहा कि यह दरगाह पहाड़ी क्षेत्र पर स्थित है इसलिए यहां से घायलों को अस्पताल ले जाना बहुत ही पेचीदा कार्य है।
उन्होंने कहा कि दरगाह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे।
More Stories