कोरोना : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसेन पॉज़िटिव

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके बताया कि उन्हें लगातार ख़ांसी और बुख़ार है जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया।

ब्रिटेऩ के प्रधानमंत्री बोरिस जोनसन कोरोना टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए हैं। ट्विटर पर जारी की गई एक वीडियो में बोरिस जॉनसन ने खुद में कोरोना के लक्षण महसूस करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें लगातार खांसी और बुख़ार है। जॉनसन को इस वीडियो के जारी होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस विटी के सुझाव पर उनका कोरोना परीक्षण करवाया गया, जिसमें उनके पॉज़िटिव होने की पुष्टी हुई। 55 साल के बोरिस जॉनसन को अब घर पर ही आइसोलेट किया गया है।

बोरिस जॉनसेन ने ट्विटर पर लिखा – 

 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री को बीते बृह्स्पतिवार की रात, कोरोना की आपदा के दौरान काम करते हुए मेडिकल स्टाफ के लिए तालियां बजाते हुए देखा गया था। ग़ौरतलब है कि ब्रिटेन में मौजूदा वक्त में 11,600 से ज़्यादा कोरोना वायरस के कंफर्म केस है और अब मौत का आंकड़ा 578 पहुंच चुका है।

इसी हफ्ते में प्रिंस चार्ल्स को भी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। राजघराने की तऱफ से जारी सूचना में बताया गया था कि 71 साल के प्रिंस चार्ल्स में कोरोना के लक्षण हैं लेकिन फिलहाल वो स्वस्थ हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts