बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, आतंकवादी को मार गिराया  

आतंकवादी

जम्मू (भाषा)। बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी और एक आतंकवादी को मार गिराया।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बाड के पास तैनात सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: के जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं जिसके बाद करीब आधी रात को यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि भीषण मुठभेड करीब 30 मिनट चली और फिर दूसरी ओर से गोलियां चलने की आवाज बंद हो गई।

खेती किसानी, गाँव व देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

तड़के तलाशी ली गई जिसके बाद बीएसएफ के दल को एक आतंकवादी का शव और उसके पास एक एके 47 रायफल, छह मैगजीन और रात के दौरान देखने में मदद करने वाला एक मोनोक्युलर नाइट विजन उपकरण मिला। अधिकारियों ने बताया कि इनके अलावा एक काले बैग में एक अन्य एके मैगजीन, सूखे मेवे और फलों का रस मिला।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘ऐसा समझा जाता है कि शेष आतंकवादी पर्वतीय इलाके और जंगल का फायदा उठाकर सीमा के दूसरी ओर भाग गए। सतर्क बलों ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts