Gaon Connection Logo

बक्सर रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर विस्फोट  

बिहार

बक्सर (आईएएनएस)। बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को रेल पटरी के पास जोरदार विस्फोट हुआ, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार, दानापुर-मुगलसराय रेल खंड के बक्सर स्टेशन व नदांव हॉल्ट के बीच डाउन पटरी के समीप जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही पटरी को किसी तरह का नुकसान पहुंचा है।
बक्सर रेल थाने के प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि इस विस्फोट के कुछ ही समय पूर्व अपर इंडिया एक्सप्रेस गुजरी थी। लोगों ने विस्फोट सुनने के बाद इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी। रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी से देसी बम (आईईडी) बरामद हुआ था। इस घटना की जांच के दौरान इसमें आंतकियों के हाथ होने के संकेत मिले हैं। इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...