नोटबंदी का कदम रिजर्व बैंक की सिफारिश पर: प्रसाद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नोटबंदी का कदम रिजर्व बैंक की सिफारिश पर: प्रसादरवि शंकर प्रसाद, विधि और आईटी मंत्री

नई दिल्ली (भाषा)। विधि और आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज कहा कि सरकार ने नोटबंदी यानी 500 व 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह पर ही किया गया।

उन्होंने यहां उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर आफ कामर्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘यह नोटबंदी नहीं है। यह गलत धारणा है। हमारी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक की सिफारिश पर ही फैसला किया। रिजर्व बैंक को ही यह फैसले करने का अधिकार है कि 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोट वैध नहीं होंगे। निवल आर्थिक लिहाज से सोचें तो यह विमुद्रीकरण नहीं है।

'उल्लेखनीय है कि सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की जिसके तहत 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोटों का चलन बंद कर दिया गया। इस अवसर पर प्रसाद ने कालेधन की समस्या से निपटने के लिए राजग सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को भी रेखांकित किया।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.