सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू होगी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू होगीप्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली (भाषा)। छात्रों पर दबाव कम करने के उद्देश्य से खत्म की गई सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा को फिर से शुरु किए जाने की संभावना है। बोर्ड परीक्षा खत्म किए जाने से चिंता उत्पन्न हो रही थी कि इससे शिक्षा का स्तर गिर रहा है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘‘नीति की समीक्षा की जा रही है। फैसला अभी नहीं हुआ है। लेकिन हम ऐसा चाहते हैं ।'' उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के मंत्रियों और बोर्ड के छात्रों के अभिभावकों की एक समिति ने शिक्षा के स्तर में गिरावट पर चिंता जताते हुए दसवीं की बोर्ड परीक्षा फिर शुरु करने की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हालांकि सरकार इच्छुक थी कि परीक्षाएं नहीं होने के बावजूद प्रत्येक कक्षा में शिक्षा का स्तर बनाए रखा जाए और स्कूलों को ऐसा करना चाहिए।

इस संबंध में अंतिम फैसला केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 25 अक्तूबर को होने वाली बैठक में किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर करेंगे।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.