Gaon Connection Logo

रोडवेज बस स्टैंड परिसर में लगेंगे सीसीटीवी 

परिवहन निगम

गाँव कनेक्शन संवाददाता

एटा। डीएम विजय किरन आनंद ने परिवहन निगम की कार्यशाला और डिपो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चेक किया। इस दौरान उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

निरीक्षण के दौरान विजय किरन आनंद ने एआरएम को निर्देश दिए कि ड्राइवरों की समय-समय पर ब्रीफिंग की जाए। इससे उन्हें सही सुझाव और उनके कामों का खुलासा हो सकेगा। इस तरह उन्हें भी उचित सुझाव और जरूरी निर्देश दिए जा सकते हैं।इसके साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ड्राइवरों का अनुशासन में रहना बहुत ज़रूरी है। इसलिए इसपर विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि रोडवेज़ बस स्टैंड परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगने की जरूरत है। आए दिन महिलाओं से होती छेड़छाड़ और बदसलूकी के किस्से सुनने में आते रहते हैं। ऐसे में अगर सीसीटीवी कैमरे लग जाऐंगे तो इस तरह की घटनाओँ को रोका जा सकता है।

डीएम विजय किरन आनन्द ने कहा कि सभी बसों का रूट चार्ट उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही ड्राइवर और बस क्लीनर का रूट चार्ट भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि कस्बों के लिए बसों की उपलब्धता की जाए। डीएम ने इस दौरान डीज़ल कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, स्टोर रूम का निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्देश दिए कि ईओ नगर पालिका से बात करके रोडवेवेज़ वर्कशॉप में बड़े बड़े डस्टबिन रखे जाऐं। इससे साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जा सके।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...