पूरे पंजाब में आज मनाया जा रहा है ‘तंबाकू निषेध दिवस’ 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   1 Nov 2016 12:17 PM GMT

पूरे पंजाब में आज मनाया जा रहा है ‘तंबाकू निषेध दिवस’ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल।

चंडीगढ़ (भाषा)। पंजाब सरकार राज्य में तंबाकू के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के एक प्रयास के तहत आज (एक नवंबर) ‘तंबाकू निषेध दिवस' मनाएगी।

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार जयानी ने एक अधिकारिक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस सिलसिले में सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं।'' उन्होंने बताया कि राज्य के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव विनी महाजन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गैर संक्रामक रोगों के प्रसार को कम करने के लिए पंजाब में तंबाकू के प्रसार या निकोटीन के इस्तेमाल को कम करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में खुली सिगरेट, तंबाकू और ई-सिगरेटों की बिक्री पर प्रतिबंध है।

Chandigarh Parkash Singh Badal No Tobacco Day Punjab Punjab Principal Secretary (Health) Vini Mahajan 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.