Gaon Connection Logo

पठानकोट हवाईअड्डा हमला मामले में मसूद अजहर अपराधी घोषित  

Punjab

चंडीगढ़ (आईएएनएस)। पंजाब के मोहाली शहर में एक विशेष अदालत ने गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सरगना मसूद अजहर और तीन अन्य को पठानकोट हवाईअड्डा हमला मामले में अपराधी घोषित कर दिया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जेईएम के सरगना अजहर के अलावा उनके भाई मुफ्ती राउफ असगर और उनके साथियों शाहिद लतीफ और काशिफ जन को भी अपराधी घोषित किया है। भारतीय वायुसेना के अड्डे पर दो जनवरी, 2016 को आतंकी हमला हुआ था।

एनआईए की विशेष अदालत ने पिछले साल से मामले की सुनवाई कर रही है। एनआईए वायुसेना अड्डे पर हमले में वांछित आतंकवादियों के खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुकी है।

हाल ही के महीनों में चीन संयुक्त राष्ट्र द्वारा अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने के भारत के प्रयासों में रोड़ा अटका चुका है।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...