Gaon Connection Logo

तमिलनाडु में जयललिता की सीट आर के नगर से उपचुनाव लड़ेंगे दिनाकरन  

AIADMK

चेन्नई (आईएएनएस)। तमिलनाडु में मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के कारण रिक्त हुई राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के उपमहासचिव टी.टी.वी. दिनाकरन पार्टी के उम्मीदवार होंगे। एआईएडीएमके ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में दिनाकरन उक्त सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र 16 मार्च से 23 मार्च के बीच दाखिल किए जा सकेंगे। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 27 मार्च है। चुनाव परिणाम 15 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि गुरुवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और यह पूरे चेन्नई जिले में लागू रहेगी, जिसका हिस्सा आर.के. नगर विधानसभा सीट है।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...