पाकिस्तान के बचाव में उतरा चीन, बोला-पड़ोसी देश को ‘आतंकवाद की जननी’ बताना गलत 

पाकिस्तान के बचाव में उतरा चीन, बोला-पड़ोसी देश को ‘आतंकवाद की जननी’ बताना गलत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर चीन ने विरोध जताया।

बीजिंग (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को ‘आतंकवाद की जननी' करार देने के एक दिन बाद सोमवार को चीन ने अपने इस पुराने दोस्त का यह कहते हुए बचाव किया कि वह किसी देश या धर्म को आतंकवाद के साथ जोड़े जाने के विरुद्ध है। उसने विश्व बिरादरी से पाकिस्तान के ‘महान बलिदानों' को स्वीकार करने का आह्वान किया।

गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी द्वारा पाकिस्तान को ‘आतंकवाद की जननी' करार दिये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन किसी देश को आतंकवाद के साथ जोडे जाने के विरुद्ध है।

भारत की मुखालफत करने वाले आतंकवादी संगठनों को सहयोग और प्रश्रय देने को लेकर पाकिस्तान की मोदी द्वारा आलोचना किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद निरोध पर चीन का रुख सुसंगत है। उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, हम आतंकवाद को किसी खास देश या धर्म के साथ जोड़े जाने के विरुद्ध हैं।'

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.