चीन में इस साल हुई आग की घटनाओं में 1,100 से ज़्यादा लोगों की गई जान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चीन में इस साल हुई आग की घटनाओं में 1,100 से ज़्यादा लोगों की गई जानचीन में जनवरी से सितंबर तक हुई आग की घटनाओं में 1,100 से ज़्यादा लोगों की गई जान, 40.68 करोड डॉलर का नुकसान

बीजिंग (भाषा)। चीन में इस साल जनवरी से सितंबर तक आग की घटनाओं में कम से कम 1,144 लोगों की मौत हुई है और 827 लोग घायल हुए हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, जन सुरक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि आग संबंधी घटनाओं की वजह से देश को 2.74 अरब युआन (40.68 करोड डॉलर) का नुकसान हुआ।

खबर में कहा गया है कि मंत्रालय के अनुसार, आग लगने की 7,271 घटनाएं रिहायशी इलाकों में हुईं और इनमें से 4,894 घटनाओं का कारण बिजली संबंधी खामी था। मंत्रालय का कहना है कि ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी इलाकों में आग लगने की घटनाएं कम हुईं।

आगे मंत्रालय ने कहा है कि पुरानी इमारतों का गैरकानूनी तरीके से जीर्णोद्धार और नकली बिजली उत्पादों के निर्माण को रोकने के लिए चलाए जा रहे तीन साल के अभियान के दौरान वह एहतियातन कदम उठाएगा और अन्य विभागों के साथ काम करेगा।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.