अस्पताल में लगी आग में मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अस्पताल में लगी आग में मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजाओडिशा का सम अस्पताल।


भुवनेश्वर (भाषा)। सम अस्पताल में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि का ऐलान किया।

इससे पहले पटनायक ने भुवनेश्वर और कटक के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती अग्नि पीड़ितों के नि:शुल्क उपचार की घोषणा की थी। मुआवजे की घोषणा उन्होंने नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की है।'' भुवनेश्वर के अस्पताल में लगी आग में 21 लोगों की मौत हो गई थी।

सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा ऑडिट कराएगी सरकार

सम अस्पताल में आग लगने की घटना से व्यवस्था की कमियां उजागर होने के साथ ही ओडिशा सरकार ने समूचे राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों की अग्नि सुरक्षा ऑडिट कराने का निर्णय किया है। राज्य के मुख्य सचिव एपी पाधी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। इस बैठक में ऊर्जा एवं स्वास्थ्य विभागों के सचिवों तथा अग्निशमन सेवा महानिदेशक बिनय बेहरा भी मौजूद थे।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.