Gaon Connection Logo

आतंकवाद के खिलाफ हो सामूहिक कार्रवाई : पर्रिकर

आतंकवाद

नई दिल्ली (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को आतंकवाद को ‘सबसे बड़ा व गंभीर खतरा’ करार देते हुए एशियाई देशों से इसके खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया। पर्रिकर ने यहां 19वें एशियन सिक्यूरिटी कॉन्फ्रेंस में कहा, ”आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी और गंभीर चुनौती बनी हुई है। दुनिया के कई देशों में आतंकवाद का खतरा बना हुआ है। इसे पुरजोर प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।”

उन्होंने कहा, ”एशियाई देशों की ओर से सामूहिक कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।” 19वें एशियन सिक्यूरिटी कॉन्फ्रेंस का आयोजन यहां इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस में किया गया है। इस साल इसका थीम ‘कॉम्बैटिंग टेररिज्म : इवॉल्विंग एन एशियन रिस्पॉन्स’ है।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...