पिछले दो दिनों में पाक की ओर से लगातार सीज़फायर का उल्लंघन, दो भारतीय जवान शहीद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पिछले दो दिनों में पाक की ओर से लगातार सीज़फायर का उल्लंघन, दो भारतीय जवान शहीदभारत-पाकिस्तान सीमा पर मुस्तैदी से तैनात जवान। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

श्रीनगर। LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। शुक्रवार सुबह नौशेरा, सुंदरबनी और पालनावाला सेक्टर में पाक की ओर से सीजफायर तोड़ा गया है। छोटे ऑटोमेटिक हथियारों और मोर्टार से फायरिंग हो रही है। पाक फायरिंग में बीते 24 घंटे में दो जवान शहीद हुए हैं जबकि एक जवान जख्मी हुआ है।

इससे पहले कल कठुआ, हीरानगर, अरनिया, राजौरी, सुंदरबानी और मेंढर में पाक की ओर से भारी गोलाबारी हुई। इस बीच भारत की ओर से भी पाक फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, जिसमें एक पाक रेंजर मारा गया है।

पाक रेंजर्स की कई चौकियों के तबाह होने की खबर है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ प्रमुख से बात कर पाक को माकूल जवाब देने के निर्देश दिए हैं। इस बीच सीमा के इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.