मुकाबला है एक मजबूत नेतृत्व और एक बेलगाम व्यक्ति के बीच: हिलेरी 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मुकाबला है एक मजबूत नेतृत्व और एक बेलगाम व्यक्ति के बीच: हिलेरी हिलेरी क्लिंटन

वाशिंगटन (भाषा)। राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने इस चुनाव को एक मजबूत नेतृत्व और बेलगाम व्यक्ति के बीच का मुकाबला बताते हुए कहा है कि इस चुनाव में अमेरिका का भविष्य दांव पर है और डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन सबकुछ दांव पर लगा सकता है।

कल मिशिगन में आयोजित चुनावी रैली में हिलेरी ने कहा, ‘‘इस चुनाव में पसंद स्पष्ट नहीं हो सकती। यह चुनाव मूलत: हमारे देश में विभाजन और एकजुटता के बीच है। यह एक मजबूत नेतृत्व और एक ऐसे बेलगाम व्यक्ति के बीच है, जो सबकुछ खतरे में डाल सकता है।'' हिलेरी ने कहा, ‘‘यह चुनाव हर किसी के लिए काम करने वाली अर्थव्यवस्था और सिर्फ शीर्ष पर मौजूद लोगों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था के बीच है। मैं चाहता हूं कि आपमें से प्रत्येक व्यक्ति इन सभी मुद्दों के बारे में सोचे, जिनकी आपको चिंता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा नाम और मेरे विरोधियों का नाम बैलट पर होगा। ऐसे में वे मुद्दे, वे मूल्य भी बैलट पर होंगे।'' इस चुनाव को बेहद अहम बताते हुए हिलेरी ने कहा कि वह राष्ट्रपति पद को मिली सभी शक्तियों के इस्तेमाल में अत्यधिक सावधानी और जिम्मेदारी का परिचय देंगी।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.