कोस्टा रिका में तूफान ‘ओटो’ से 9 की मौत
गाँव कनेक्शन 26 Nov 2016 9:21 AM GMT

सैन होजे (आईएएनएस/सिन्हुआ)। कोस्टा रिका प्रशासन ने शुक्रवार को तूफान 'ओटो' से नौ लोगों की मौत की पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश के कानूनी जांच ब्यूरो ओजेआई के निदेशक वाल्टर एस्पिनोजा ने बताया कि तूफान से यह मौतें बागाकेस और उपाला क्षेत्रों में हुई है। ये क्षेत्र तूफान से सर्वाधिक प्रभावित हैं।
उन्होंने बताया, ''तूफान से हुई मौतों की आधिकारिक संख्या नौ है जिनमें से पांच मौतें उपाला में हुई हैं और चार बागाकेस में हुई है।'' कोस्टा रिका के राष्ट्रपति लुइस गिलर्मो सोलिस ने कहा कि उनकी सरकार ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है जो 28 नवंबर से शुरू हो रहा है। सोलीस के मुताबिक, कोस्टा रिका में पिछले छह घंटों में ही महीनेभर जितनी बारिश हुई है।
San Jose Costa Rica Administration Storm Otto Walter Spinoja
Next Story
More Stories