परिषद के लग्जरी फ्लैटों की बुकिंग सोमवार से

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
परिषद के लग्जरी फ्लैटों की बुकिंग सोमवार सेप्रतीकात्मक फोटो। साभार: गूगल

लखनऊ। राजधानी में घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए उप्र आवास एवं विकास परिषद् ने सुपर लग्जरी फ्लैटों का पंजीकरण सोमवार से शुरू करेगा। इन फ्लैटों की बुकिंग सात नवम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगी, जिनका पंजीकरण विभिन्न माध्यमों द्वारा किया जा सकेगा। वृंदावन योजना संख्या 4, सेक्टर 18 में एवरेस्ट एन्क्लेव के फ्लैट पूरी तरह फिनिश्ड होंगे।

इन फ्लैटों की कुल संख्या 198

विभिन्न वर्ग मीटर में बने इन फ्लैटों की कुल संख्या 198 है। इसमें 196.25 वर्ग मी. में बने 3 बीएचके के 47 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 84 लाख 12 हजार है। जिसका पंजीकरण धनराशि 4 लाख 20 हजार रखी गई है। वहीं 219.67 वर्ग मी. में बने 4 बीएचके फ्लैटों की कीमत 94 लाख 16 हजार तक रखी गई है, जिनकी पंजीकरण धनराशि 4 लाख 70 हजार होगी। एवरेस्ट एन्क्लेव के यह फ्लैटस् पूरी तरह फर्निश्ड होंगे। इसी के साथ एवरेस्ट एन्क्लेव के 100 फ्लैटस् सेमी फर्निश्ड भी होंगे। इनमें 196.25 वर्ग मी. में बने 50 फ्लैटों की कीमत 74 लाख 53 हजार होगी, जिनका पंजीकरण शुल्क 3 लाख 75 हजार रखी गई है। वहीं 219.67 वर्ग मी. में बने 4 बीएचके फ्लैटों की कीमत 83 लाख 42 हजार है, इसका पंजीकरण शुल्क 4 लाख 20 हजार रखा गया है।

सभी फ्लैट अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त

आवास विकास परिषद की पीआरओ वीना सिंह ने बताया कि ये सभी फ्लैट अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे। भूकम्परोधी प्रत्येक फ्लैटों में 3 एसी, वीडियो डोर फोन, दो टायलेट जिसमें 25 लीटर गीजर सहित उच्च श्रेणी की एसेसरीज़ मिलेंगे। सामुदायिक हाल, स्वीमिंग पूल, फिटनेस सेन्टर सहित कई महत्वपूर्ण सुख सुविधाएं भी मिलेंगी। इन फ्लैटों का पंजीकरण इलाहाबाद बैंक, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया और बैंक आफ इंडिया में किया जा सकेगा। पंजीकरण के लिए आनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा डाक शुल्क जमा करके भी पंजीकरण पुस्तिका प्राप्त की जा सकती है। पंजीकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी परिषद् की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.