नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते कहा कि देश को ‘तानाशाही ताकतों’ से बचाने की जरूरत है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने ट्वीट कर कहा, ”देश के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई। हमें देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत है।”
उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार की फीडबैक इकाई से संबंधित फाइलों को जब्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मोदी जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भेजकर दिल्ली सरकार की फीडबैक इकाई से संबंधित सभी फाइलों को जब्त करा लिया।”