तिरुपति (भाषा)। शादी करने जा रहे दंपति डाक के जरिए भेजे गए ‘थलम्बरालू’ (पवित्र चावल) के रुप में अब तिरुमाला स्थित प्रसिद्ध मंदिर के भगवान वेंकटेश्वर का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि जो आशीर्वाद प्राप्त करने के इच्छुक होंगे, वे भगवान के ‘कल्याणोत्सवम्’ (हर दिन आयोजित होने वाली देवता की दिव्य शादी) में प्रयोग होने वाले पवित्र हल्दी मिश्रित चावल तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम् (टीटीडी) से एक छोटी थैली में प्राप्त कर सकेंगे। मंदिर के जन संपर्क अधिकारी टी. रवि ने बताया कि यह निशुल्क योजना केवल नवविवाहित दंपति के लिए ही उपलब्ध होगी।
इस सुनहरे अवसर का लाभ लेने के इच्छुक दंपति या उनके माता पिता को शादी का कार्ड कार्यकारी अधिकारी, टीटीडी केटी रोड, तिरुपति 517501 को भेजना होगा। उन्होंने कहा कि विशेष रुप से गठित टीटीडी शाखा दंपति की समृद्धि के लिए भगवान का अशीर्वाद भेजेगी।