अवैध दारू की भट्ठी चलाते पकड़े जाने पर गरीब बच्चों को पढ़ाने की सजा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अवैध दारू की भट्ठी चलाते पकड़े जाने पर गरीब बच्चों को पढ़ाने की सजाप्रतीकात्मक तस्वीर। (साभार: गूगल)

शेखपुरा (भाषा)। बिहार के शेखपुरा जिला के एक किशोर न्यायालय ने अवैध दारु की भट्ठी चलाने के आरोप में पकड़े गए एक नवयुवक को दलित टोले में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने और अस्पताल में रोगियों की सेवा करने की अनूठी सजा सुनायी है।

शेखपुरा स्थित एक किशोर न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी जिगर शाह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जूरी ने अरियरी थाना क्षेत्र के बरुणा गांव निवासी एक नवयुवक द्वारा अवैध दारू की भट्ठी चलाने की बात स्वीकारे जाने पर अदालत ने उन्हें पहले तीन महीने अपने गांव के दलित टोले में बच्चों को ट्यूशन पढाने और उसके बाद तीन महीने सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपी वार्ड में मरीजों की सेवा करने की अनूठी सजा सुनाई। अपर लोक अभियोजक ए के दूबे ने बताया कि नाबालिग आरोपी पर शराब के अवैध कारोबार का आरोप था। अरियरी थाना अंतर्गत बरुणा गांव में पुलिस ने पिछले साल जुलाई महीने में दारु की भट्ठी पकडी थी। दारु की भट्ठी का संचालन करने का आरोप इसी नाबालिग पर था। उन्होंने बताया कि आज इस मामले सुनवाई के दौरान उक्त नाबालिग आरोपी द्वारा अपने उपर लगाए गए आरोप को स्वीकार कर लिये जाने पर अदालत ने उन्हें पहले तीन महीना अपने गांव के दलित टोले में बच्चों को ट्यूशन पढाने और इसके बाद तीन महीना सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपी वार्ड में मरीजों की सेवा करने की सजा सुनाई।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.