अब पाक कलाकारों को मौका नहीं दूंगा, मेरे लिए देश पहले आता है: करण जौहर
गाँव कनेक्शन 19 Oct 2016 9:13 AM GMT

नई दिल्ली। 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर उपजे विवाद पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक भावुक वीडियो जारी करते हुए मंगलवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मेरे लिए देश पहले आता है। जौहर ने पक्का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह भविष्य में पड़ोसी देश की प्रतिभाओं को मौका नहीं देंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को टारगेट नहीं करने की अपील भी की।
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को प्रतिबंधित किए जाने की मांग का विरोध करते हुए, जौहर ने कहा, ''मैं आपसे विनती करता हूं कि इस चीज पर ध्यान दें, वह यह कि मेरे क्रू में शामिल 300 से अधिक भारतीयों ने इस फिल्म में अपना खून-पसीना बहाया है, ऐसे में मैं नहीं समझता कि अन्य भारतीयों की ओर से किया जाने वाला यह विरोध उनके लिए न्यायसंगत होगा।''
उन्होंने कहा कि वह इतने दिनों तक इसलिए चुप थे, क्योंकि वह इस बात से परेशान और गहरी पीड़ा में थे कि लोग उन्हें राष्ट्रविरोधी समझ रहे थे। करण ने जोर देकर कहा, ''जब मैंने पिछले साल सितंबर-दिसंबर में अपनी फिल्म की शूटिंग की, तो माहौल और परिस्थितियां बिल्कुल अलग थीं। उस समय हमारी सरकार की ओर से पड़ोसी देश के साथ शांतिपूर्ण रिश्ते के लिए प्रयास किए गए थे और उस समय मैंने भी इन प्रयासों का सम्मान किया था और मैं वर्तमान भावनाओं का भी सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं।''
करीब 450 सिनेमाघर मालिकों के एक समूह ने पिछले महीने कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले (जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे) के बाद कहा है कि वह लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन फिल्मों का प्रदर्शन नहीं करेंगे, जिनमें पाकिस्तानी कलाकार हैं। यह एसोसिएशन सिंगल स्क्रीन सिनेमाओं से काफी हद तक जुड़ा है, लेकिन मल्टीप्लेक्स से नहीं। इसके गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा में सदस्य हैं।
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) जैसी पार्टियों ने धमकी दी है कि यदि करण जौहर अपनी फिल्म से फवाद खान को बाहर नहीं करते हैं, तो वह उन सिनेमाघरों को नुकसान पहुंचाएंगी, जो उनकी फिल्म को दिखांगे। मंगलवार सुबह ही फिल्म के निर्माताओं ने मुंबई पुलिस से 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही 'ऐ दिल है मुश्किल' को प्रदर्शित करने जा रहे सिनेमाघरों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
पाक के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद तनाव में बढ़ोतरी के बाद मुंबई में निर्माताओं की एक बॉडी ने हाल ही में पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने को लेकर बैन लगा दिया है। इसकी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी थिएटर मालिकों ने भी भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला किया है।
इस मामले पर करण जौहर ने आगे कहा, ''मैं भारतीय सेना का सम्मान करता हूं, मैं भारतीय सेना को सैल्यूट करता हूं, मैं हर तरह के आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब उन परिस्थितियों को समझेंगे, जिनका हम सामना कर रहे हैं और हमारी इस भावना को भी समझेंगे कि हम अपने देश को सबसे अधिक प्यार करते हैं और उसको सम्मान देते हैं। वह हमारे लिए सबसे बढ़कर है।''
bollywood karan johar aie dil hai muskil Pakistani artist
More Stories