जेनेवा (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सीरिया हमले में कथित तौर पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा करते हुए इसे खतरनाक बताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने WHO के स्वास्थ्य आपातकाल कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक पीटर सलामा के हवाले से बताया, ”इदबिल से आ रही रिपोर्टे और तस्वीरों ने आज मुझे अचंभे में डाल दिया। मैं बहुत ही उदास और गुस्से में हूं। इस तरह के हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है।”
गौरतलब है कि सीरिया के इदलिब में विद्रोहियों के कब्जे वाले खान शेखौन क्षेत्र में मंगलवार को विषाक्त रासायनिक हमले किए गए जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई और हजारों घायल हो गए।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।