इस्तांबुल हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हुई
गाँव कनेक्शन 13 Dec 2016 9:26 AM GMT

इस्तांबुल (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तुर्की के इस्तांबुल बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। समाचार पत्र हुर्रियत डेली ने स्वास्थ्य मंत्री रेसेप एकदाग के हवाले से बतया कि शनिवार रात को फुटबाल स्टेडियम के बाहर दंगा रोधी पुलिस को निशाना बनाकर किए गए इन हमलों में 36 पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, अब यह आंकड़ा बढ़कर 44 हो गया है।
इससे पहले 30 पुलिसकर्मियों सहित मृतकों की संख्या 38 बताई जा रही थी। प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) से संबद्ध आतंकवादी समूह कुर्दिस्तान फ्रीडम हॉक्स ने रविवार को इन हमलों की जिम्मेदारी ली। इन हमलों में एक कार बम विस्फोट और एक आत्मघाती विस्फोट शामिल है।
Next Story
More Stories