ढाका में छापेमारी के दौरान महिला आतंकी ने खुद को उड़ाया

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   24 Dec 2016 6:30 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ढाका में छापेमारी के दौरान महिला आतंकी ने खुद को उड़ायाबांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकरोधी टीम।

ढाका (आईएएनएस)| बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक महिला आतंकवादी ने उस समय खुद को विस्फोट से उड़ा लिया, जब ढाका पुलिस ने शनिवार को इस्लामिक कट्टरपंथियों की तलाश में एक मकान पर छापा मारा।

एक आतंकरोधी अधिकारी ने कहा, "आतंकवादी सुमन की पत्नी बाहर निकली और अपने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। आतंकी इकबाल की बेटी भी उसके साथ थी।"

वेबसाइट बीडी न्यूज के अनुसार, पुलिस को अब भी पुष्टि करनी है कि महिला मर चुकी है या नहीं, लेकिन घटनास्थल पर संवाददाताओं ने उसे जमीन पर बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा पाया। उसके शरीर से खून निकल रहा था। बच्ची को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल ले गई है। इससे पहले चार लोग मकान से बाहर आए और पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।

ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से बचने के लिए एक महिला ने खुद को विस्फोट कर उड़ाने की कोशिश की।

साल 2010 में जब बांग्लादेश पुलिस ने यहां जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के बम विशेषज्ञ बोमा मिजान को गिरफ्तार किया था तब उसकी पत्नी ने खुद को मारने के इरादे से अपने घर में बम विस्फोट किया था। लेकिन दोनों बच गए थे।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.