औरैया में डायल 100 की गाड़ियां अब मिटाएंगी अपराध
Neeraj Tiwari 30 Dec 2016 11:38 AM GMT

स्वयं डेस्क/ इन्द्र बहादुर (कम्युनिटी जर्नलिस्ट) 35 वर्ष
औरैया। जनपद की पुलिस अब डायल 100 की गाड़ियों पर सवार होकर अपराधियों को मात देगी। दरअसल, यूपी पुलिस की महत्वाकांक्षी परियोजना युपी 100 का भव्य शुभारम्भ सोमवार को किया गया।
उत्तर-प्रदेश पुलिस की आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली से संबन्धित महत्वाकांक्षी परियोजना यूपी 100 का भव्य शुभारम्भ औरैया सुभाष चौराहे पर मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष राजवीरसिंह, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मो. इरशाद, दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के. बालाजी, पुलिस अधीक्षक औरैया अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जनपद के अन्य समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण तथा जनपद के अन्य गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कहा, "इस योजना के लागू होने के उपरान्त किसी घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई कर सकेगी। इस योजना के तहत जनपद औरैया को कुल 15 चार पहिया वाहन प्राप्त हुए हैं जो वायरलेस सेट, कैमरा, जीपीआरएस आदि तमाम अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं। किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समस्त वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर योजना का शुभारम्भ किया।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories