‘नोटबंदी से भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ेगा’

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘नोटबंदी से भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ेगा’वेंकटेश शुक्ल,उद्यम पूंजीपति और टीआईई सिलिकॉन वैली के अध्यक्ष

वाशिंगटन (भाषा)। भारत में नोटबंदी से कालाधन पर अंकुश लगेगा और देश डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ेगा। लेकिन नकद रहित प्रणाली की ओर बढ़ने में थोड़ा समय लगेगा। एक प्रमुख भारतीय-अमेरिकी उद्यमी ने यह बात कही।

उद्यम पूंजीपति और टीआईई सिलिकॉन वैली के अध्यक्ष वेंकटेश शुक्ल ने कहा, ‘‘यह कालधन के खिलाफ और डिजिटल अर्थव्यवस्था की तरफ एक बड़ा कदम है। इसके लिये आधार, जनधन योजना तथा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिये आधारशिला पहले ही रखी जा चुकी है।''

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि इससे भारत बहुत जल्दी नकद रहित अर्थव्यवस्था नहीं बन सकता। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों को इतनी मुश्किलें हो रही हैं।लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि यह सही दिशा में उठा गया कदम है।'' शुक्ल ने कहा कि जितनी जल्दी अर्थव्यवस्था डिजिटल अर्थव्यवस्था बनती है, बर्बादी कम होगी, उत्पादकता बढ़ेगी तथा कालाधन पर अंकुश लगेगा।

एक सवाल के जवाब में यह नकदी रहित अर्थव्यवस्था की दिशा में कदम है लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा। लेकिन इसके लिये बुनियादी ढांचा पहले से है।उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय-अमेरिकी उद्यमी सरकार के इस कदम से काफी प्रभावित हैं।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.