डिजिटल भुगतान प्रणाली के तहत 100 गांवों को जोड़ेगा ICICI बैंक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
डिजिटल भुगतान प्रणाली के तहत 100 गांवों को जोड़ेगा ICICI बैंकफोटो साभार: इंटरनेट

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने 100 गांवों को डिजिटल भुगतान प्रणाली के तहत लाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत वह देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ाएगा।

बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक जल्द ही 100 गांवों को ‘आईसीआईसीआई डिजिटल गांव' में बदलेगा। यह बैंक के नोटबंदी के बाद देशभर में डिजिटल भुगतान को बढाने के प्रयासों का हिस्सा है जिसमें ग्रामीण भारत भी शामिल है।''

बैंक ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा ग्रामीण कार्यक्रम है जिसमें उन्हें डिजिटल लेनदेन की सुविधा दी जाएगी।

बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने कहा कि हम इन गांवों में नकदी रहित व्यवस्था का विकास करेंगे। पहले 100 दिनों में करीब 10000 ग्रामीणों को हम प्रशिक्षण देंगे और उन्हें ऋण उपलब्ध कराएंगे जिससे वह अपना स्वयं का व्यवसाय शुरु कर सकें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.